लखनऊ, जून 18 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग हेंटल हाईजिनिस्ट के 288 पदों पर भर्ती के लिए 5 और 7 जुलाई को प्रमाण पत्रों का मिलान कराएगा। एक्स-रे टेक्नीशियन के 382 पदों पर भर्ती के लिए 16 से 28 जुलाई तक प्रमाण पत्रों का मिलान होगा। आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना की ओर से इस संबंध में सूचना बुधवार को जारी की गई। आयोग ने निदेशक विकलांगजन विकास लखनऊ के अधीन आरक्षित श्रेणी के कंप्यूटर आपरेटर के एक पद को भरने के लिए एक अभ्यर्थी का कटऑफ जारी कर दिया है। आयोग की वेबसाइट https://upsssc.gov.in पर इसके बारे में सभी जानकारियां ली जा सकती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...