सीतामढ़ी, अक्टूबर 6 -- सीतामढ़ी। हृदय रोग से पीड़ित बच्चों को नई जिंदगी देने की दिशा में सीतामढ़ी जिले में एक सराहनीय पहल की गई है। बाल हृदय योजना के तहत शनिवार को जिले के कुल 22 बच्चों का विस्तृत स्वास्थ्य परीक्षण इंदिरा गांधी हृदय संस्थान, पटना में कराया गया। इन सभी बच्चों को जिला स्वास्थ्य समिति सीतामढ़ी की देखरेख में 102 एंबुलेंस के माध्यम से पटना पहुंचाया गया। जांच के दौरान डॉक्टरों ने बच्चों की हृदय की स्थिति का बारीकी से परीक्षण किया। जिन बच्चों में गंभीर हृदय रोग के लक्षण पाए गए हैं, उनका ऑपरेशन सत्य साईं अस्पताल, अहमदाबाद में कराया जाएगा। वहां राज्य सरकार की ओर से निःशुल्क इलाज की व्यवस्था की जाएगी।इस मौके पर आरबीएसके (राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम) के जिला समन्वयक उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि जिले में चिन्हित हृदय रोगी बच्...