हाजीपुर, दिसम्बर 14 -- हाजीपुर । एक प्रतिनिधि ठंड बढ़ने के साथ सदर अस्पताल में ठंड जनित मरीजों की संख्या काफी बढ़ गई है। दिन में धूप खिलने से ठंड का असर कम दिखता है, लेकिन शाम के बाद ठंड में अचानक इजाफा हो जाता है। ठंड बढ़ने से सदर अस्पताल में ठंड जनित मरीज अधिक पहुंच रहे हैं। ठंड के मौसम को देखते हुए सदर अस्पताल में ओपीडी सुबह नौ बजे से अपराह्न दो बजे एवं दूसरी शिफ्ट अपराह्न 03 बजे से लेकर शाम 05 बजे तक संचालित की जा रही है। जिला प्रशासन के सख्ती के बाद ओपीडी में चिकित्सक समय से पहुंच रहे हैं। 10 बजे से मरीजों की संख्या बढ़ने लगती है, जिसमें सर्दी-खांसी, बुखार, बीपी, सांस लेने में परेशानी और हृदय रोग, आर्थराइटिस की शिकायत लेकर मरीज पहुंच रहे हैं। शनिवार को अपराह्न 4:15 बजे तक मेडिसीन ओपीडी में डॉ. आरके रंजन 152 मरीजों को चिकित्सीय परामर्...