चाईबासा, दिसम्बर 20 -- गुवा । नोवामुंडी प्रखंड अंतर्गत बड़ाजामदा थाना क्षेत्र के बालजोड़ी गांव में हुई हृदयविदारक घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। एक असहाय पिता डिंबा चातोम्बा अपनी चार माह की नवजात शिशु को इलाज के लिए सदर अस्पताल, चाईबासा लेकर पहुंचे थे, जहां इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई। इससे भी अधिक अमानवीय स्थिति तब उत्पन्न हुई, जब अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के कारण पिता को अपने मृत शिशु का शव थैली में लेकर रात के अंधेरे में सुदूर जंगल-पहाड़ी क्षेत्र स्थित अपने गांव लौटना पड़ा। घटना की सूचना मिलते ही पूर्व सांसद गीता कोड़ा स्वयं दुर्गम जंगल क्षेत्र में स्थित पीड़ित परिवार के गांव पहुंचीं। उन्होंने शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर पूरी घटना की जानकारी ली और उन्हें ढाढ़स बंधाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह घटना सदर अस्पताल ...