बरेली, दिसम्बर 18 -- बरेली। बरेली कॉलेज में बुधवार को हो रही विश्वविद्यालय परीक्षाओं के दौरान कुछ युवक महाविद्यालय परिसर में हूटर बजाकर निकले। चीफ प्रॉक्टर व प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों ने बैरियर के पास युवकों को रोका तो युवक बहस करने के बाद हंगामा करने लगे। प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों ने दो युवकों को पकड़कर प्राचार्य के पास लेकर पहुंचे, जहां उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। बरेली कॉलेज के पूर्वी गेट से पश्चिमी गेट की ओर कार में हूटर बजाकर जा रहे युवकों को चीफ प्रॉक्टर प्रो. आलोक खरे व प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों ने रोकने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं रुके। इसी बीच दूसरे गेट पर लगे बैरियर पर उनकी कार को रोक लिया गया। मौके पर पहुंचे चीफ प्रॉक्टर व प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों ने उन्हें गाड़ी से बाहर निकाला तो उसमें बैठे बाहरी युवक ...