पलामू, सितम्बर 28 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के हुसैनाबाद शहर से शनिवार की रात में विभिन्न ब्रांड के 314 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त किया गया है। शराब के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ करने के बाद रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। आरोपी की पहचान, बिहार के पटना जिले के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के पटेल नगर निवासी रवि रघुवीर कुमार और राजीव नगर निवासी शिवम कुमार उर्फ मेंटल तथा मोतिहारी जिले के राजेपुर थाना क्षेत्र के नरहा गांव निवासी निर्मल कुमार भारती, झारखंड के पाकुड़ जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र के महुओना निवासी शुभम कुमार उर्फ नयन कुमार चौबे एवं उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ लीलापुर थाना क्षेत्र के प्रतापगढ़ निवासी आशीष पाल के रूप में की गई है। पुलिस ने बताया किआरोपियों के पास से अंग्रेजी शराब के अलावा दो लग्जरी क...