पलामू, जनवरी 10 -- मेदिनीनगर। अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद के परिसर में शनिवार को स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। मेला का उद्घाटन विधायक संजय कुमार सिंह यादव, प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार वर्मा, उपाधीक्षक सह प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार रवि, नीलम लकड़ा, डॉ अरूण कुमार, डॉ माहिरा एरोम, डा इरफान अनवर आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। मेला को संबोधित करते हुए विधायक संजय सिंह यादव ने कहा कि ऐसे मेला के आयोजन से गांव के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचती है ।लोग मेला का समुचित लाभ ले पाते है। उन्होंने कहा कि सुदूरवर्ती क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग को समय समय पर ऐसे मेला का आयोजन नियमित रूप से करना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...