सीवान, जनवरी 8 -- गोपालपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में विशेष अभियान चलाकर पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर किसानों की फार्मर रजिस्ट्री आईडी बनाई जा रही है। कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री आईडी बनवाना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना सहित कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं का सरल, पारदर्शी एवं त्वरित लाभ प्राप्त करने के लिए अनिवार्य है। इस पहल के माध्यम से किसानों की भूमि से संबंधित जानकारी, आधार संख्या और अन्य विवरणों को डिजिटल रूप से एकीकृत किया जा रहा है, ताकि योजनाओं का लाभ बिना किसी रुकावट के किसान तक पहुंच सके। इसके लिए किसान अपने क्षेत्र के कृषि सलाहकार, कृषि समन्वयक, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के हल्का कर्मचारी से संपर्क कर फार्मर रजिस्ट्री आईडी बनवा सकते है। इसके लिए आधार कार्ड, मोबाइल नंबर तथा भ...