बोकारो, जुलाई 7 -- बोकारो, प्रतिनिधि। रविवार को जिले के मुस्लिम बाहुल क्षेत्रो में अकीदत के साथ मुहर्रम मनाया गया। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में या हुसैन, हसन बोलो, हुसैन बोलो आदि नारों के साथ देर शाम तक मोहल्ले गूंजते रहे। शाम करीब 3 बजे के बाद कई मुहल्लों से ताजिया के साथ जुलूस निकला। जिसमें शामिल युवाओं ने देर शाम तक पारंपरिक हथियारों के साथ करतब भी दिखाएं। मुस्लिम बहुल इलाका सिवनडीह, डुमरो, उकरीद, आजाद नगर, हैसाबातू, मखदुमपुर, इस्लामपुर, मिल्लत नगर, सिजुआ, झोपरो, मोहनडीह, बालीडीह, न्यू पिंडरगड़िया, सोलागीडीह, करमा गोड़ा, पिपराटांड, महेशपुर, आगरडीह, बास्तेजी, धनघरी, जाला, घटियाली, सोनाबाद, नारायणपुर, बहादुरपुर, पचौड़ा, गौसनगर, करमांटाड, सोनाबाद आदि गांवों में सुबह से ही मुहर्रम की सरगर्मी रही। जिसमें शामिल युवकों ने शस्त्रों के खेलों ...