नई दिल्ली, नवम्बर 16 -- हुवावे चीन में 25 नवंबर को एक लॉन्च इवेंट करने वाला है। रिपोर्ट के अनुसार इस इवेंट में कंपनी अपनी Mate 80 सीरीज और Mate X7 फोल्डेबल फोन को लॉन्च करने वाला है। इन डिवाइसेज के साथ इसी इवेंट में कंपनी अपना नया पैड MatePad Edge भी लॉन्च कर सकती है। इस 2-इन-1 टैबलेट/लैपटॉप हाइब्रिड को लॉन्च होने में अभी कुछ दिन बचे हैं, लेकिन इसी बीच डिजिटल चैट स्टेशन मे इसके खास डीटेल्स को शेयर करके यूजर्स की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। आइए जानते हैं लीक रिपोर्ट में इस पैड के बारे में क्या जानकारी दी गई है।मिल सकता है 14.2 इंच का डिस्प्ले डिजिटल चैट स्टेशन ने बताया कि फोन पैड में कंपनी 14.2 इंच का OLED डिस्प्ले देने वाली है। UncleShan नाम के एक और टिपस्टर ने भी कहा है कि पैड का डिस्प्ले 14.2 इंच का होगा। यह पैड ड्यूल फैन डिजाइन के साथ...