जहानाबाद, मई 27 -- हुलासगंज, निज संवाददाता राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय जहानाबाद के सभागार में मंगलवार को महाविद्यालय के पत्रिका का विमोचन कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर द्वारिका दास नीम के द्वारा किया गया। अभियंत्रण महाविद्यालय से पहली बार पत्रिका के विमोचन के अवसर पर सभागार में सभी छात्र-छात्राओं एवं प्राध्यापक मौजूद थे। बताया गया कि इस पत्रिका में प्राध्यापकों, छात्रों एवं छात्राओं द्वारा अपनी लेखनी के माध्यम से कहानी, कविता, फोटोग्राफी एवं पेंटिंग तथा अन्य लेख प्रस्तुत किया गया है। प्रचार्य डॉक्टर द्वारका दास नीमा ने बताया कि इस पत्रिका के विमोचन में इसके संपादक प्रो जहीर अब्बास, प्रो अवनिश कुमार एवं डॉ आकांक्षा की मेहनत का प्रतिफल है। फोटो- 27 मई जेहाना- 21 कैप्शन- हुलासगंज स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में पुस्तक का विमोचन...