नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- ठंड में स्टाइलिश दिखने के लिए लड़कियों को तो ढेर सारी सलाह मिल जाती है। जबकि कुछ स्टाइल टिप्स लड़कों के लिए भी जरूरी है। जो ठंड से बचने के लिए हुडी पहनकर घूमते और फिर सोचते हैं कि लड़कियां उनके लुक्स को पलटकर क्यों नहीं देखती है। अगर आपके मन में भी इस तरह के सवाल रहते हैं तो फैशन स्टाइलिश ने इसका जवाब शेयर किया है। इंस्टाग्राम के पोस्ट में विंटर वियर के ऐसे ही 4 ऑप्शन के बारे में बताया गया है। जिसे पहनकर ब्वॉयज ना केवल हैंडसम दिखेंगे बल्कि मेच्योर और मेस्कुलिन लुक पा सकेंगे। तो जान लें कौन से वो 4 विंटर वियर के बारे में बताया गया है।क्वार्टर जिप स्वेटर स्वेटर की वैराइटीज में मेंस क्वार्टर जिप स्वेटर को जरूर विंटर वॉर्डरोब में शामिल करें। ये स्वेटर आपको फॉर्मल और कैजुअल दोनों तरह से हैंडसम दिखाएगा। जींस के अलावा इस...