देहरादून, अक्टूबर 5 -- हरिद्वार। थाना सिडकुल पुलिस ने शनिवार देर शाम सड़क पर हुड़दंगबाजी कर रहे 10 युवकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की है। यह सभी युवक सरेआम सड़क पर शोर-शराबा और झगड़ा कर माहौल खराब कर रहे थे, जिससे राहगीरों और आसपास के लोगों में भारी रोष व्याप्त हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन उनके न मानने पर पुलिस ने सभी के खिलाफ शांति व्यवस्था भंग करने के तहत कार्यवाही की है। पुलिस के अनुसार यह सभी युवक सिडकुल थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों के रहने वाले हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...