श्रीनगर, जून 8 -- आपरेशन लगाम के तहत श्रीनगर पुलिस नगर क्षेत्र में हुड़दंग मचाने वाले लोगों, यात्रियों पर लगाम लगाने में जुटी हुई है। आपरेशन लगाम के तहत पुलिस ने पांच हुड़दंगियों के चालान किए हैं। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्रीनगर जयपाल सिंह नेगी ने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान पांच यात्री शराब पीकर हुड़दंग मचा रहे थे। बताया कि अभियान के तहत यात्रियों का चालान कर यात्रा के दौरान मर्यादा बनाए रखने की अपील की गई। कहा कि एसएसपी पौड़ी द्वारा हुड़दंगियों पर लगाम कसने के निर्देश दिए गए हैं। बताया कि क्षेत्राधिकारी श्रीनगर अनुज कुमार के नेतृत्व में लगातार शहर में चेकिंग अभियान के साथ रात्रि गश्त की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...