चित्रकूट, जनवरी 19 -- राजापुर, संवाददाता। मुख्य मार्ग से तहसील कार्यालय और सीएचसी को जोड़ने वाली महज आठ सौ मीटर खराब सड़क नहीं बन पा रही है। इसी मार्ग से अधिकारियों की गाडियां आवागमन करती है। अस्पताल आने-जाने वाली एंबुलेंस हिचकोले खाते हुए गुजरती है। फिर भी ध्वस्त हो चुकी इस सड़क की मरम्मत कराने की सुधि कोई जिम्मेदार नहीं ले रहे है। गोस्वामी तुलसीदास की जन्मस्थली में पर्यटन विकास को लेकर सरकार काफी विकास कार्य करा रही है। लेकिन कस्बे के भीतर सड़कों ही बदहाल हालत पर शायद किसी का कोई ध्यान नहीं है। हद इस बात की है कि जिस मार्ग से रात-दिन अफसरों की गाडियां गुजरती है, वही ध्वस्त हो चुका है। वर्ष 2014 में नए भवन में तहसील कार्यालय संचालित हुआ था। तहसील के बही बगल में सीएचसी है। जिसमें रात-दिन मरीज पहुंचते है। मुख्य मार्ग से महज आठ सौ मीटर सड़क में ...