नई दिल्ली, अगस्त 11 -- फेस्टिव सीजन नजदीक आते ही हुंडई मोटर इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए बड़ा तोहफा दे दिया है। कंपनी अगस्त 2025 में अपनी कई कारों पर भारी छूट दे रही है, जिसमें अधिकतम फायदा 1 लाख तक का है। इस ऑफर का मकसद न सिर्फ बिक्री बढ़ाना है, बल्कि मार्केट में प्रतिस्पर्धियों को कड़ी टक्कर देना भी है, क्योंकि कई अन्य कंपनियां भी इसी समय डिस्काउंट ऑफर ला रही हैं। कंपनी हुंडई टुक्सन (Hyundai Tucson) पर सबसे बड़ा ऑफर दिया है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति ग्रैंड विटारा के नए एडिशन से उठ गया पर्दा, ऑल-ब्लैक लुक बना देगी दीवानाटुक्सन पर सबसे बड़ा ऑफर हुंडई के ऑफर लिस्ट में सबसे आगे हुंडई टुक्सन (Hyundai Tucson) है। इस प्रीमियम SUV पर कंपनी कुल 1 लाख का फायदा दे रही है। इसमें 50,000 रुपये का कैश डिस्काउंट ...