नई दिल्ली, अगस्त 5 -- हुंडई मोटर इंडिया अपनी प्रीमियम टक्सन SUV पर इस महीने यानी अगस्त में 100,000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। हुंडई के अद्वैत डीलर की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी इस कार पर 50,000 रुपए का कैश डिस्काउंट और 50,000 रुपए का स्क्रैपेज बोनस दे रही है। हुंडई की टक्सन SUV देश की सबसे सेफ कारों में से एक है। इसे भारत NCAP में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इस कार की एक्स-शोरूम कीमत Rs. 29,26,800 रुपए से 36,04,200 रुपए तक हैं। बता दें कि वेन्यू को ग्लोबल NCAP के क्रैश टेस्ट में 5-स्टार मिलने के बाद टक्सन HMIL के पोर्टफोलियो में 5-स्टार स्कोर करने वाली दूसरी गाड़ी भी है।हुंडई टक्सन का भारत NCAP में प्रदर्शन >> भारत NCAP द्वारा किए गए सेफ्टी टेस्ट में एडल्ट पैसेंजर सेफ्टी के लिए 32 पॉइंट में से हुंडई टक्सन ने 30.84 पॉइ...