नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- हुंडई मोटर इंडिया ने अक्टूबर के लिए अपनी लग्जरी अल्काजार SUV पर मिलने वाले डिस्काउंट का एलान कर दिया है। कंपनी इस महीने इस कार पर 60,000 तक के बेनिफिट दे रही है। कंपनी इस पर कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज, स्क्रैपेज जैसे कई बेनिफिट दे रही है। बता दें कि पहले इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 14,99,000 रुपए थी, जो अब GST 2.0 की वजह से 51,695 रुपए घटकर 14,47,305 हो गई है। वहीं, वैरिएंट के आधार पर 72,548 रुपए तक के बेनिफिट दे रही है। चलिए इसके सभी वैरिएंट के डिस्काउंट को देखते हैं। हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट द्वारा में मिलने वाले सबसे खास न्यू फीचर्स में इसकी डिजिटल की है, जो क्रेटा में नहीं है। डिजिटल की एक सुविधाजनक फीचर है, जो आपको अपने अल्काजार एसयूवी को लॉक, अनलॉक और यहां तक...