नई दिल्ली, जनवरी 25 -- हुंडई मोटर नेक्स्ट जनरेशन की बेयोन और i20 पर काम कर रही है। बेयोन का इंटरनल कोडनेम BC4i CUV है, जिसकी पुष्टि हाल ही की स्पाई फोटोज से हुई है। अब, हुंडई बेयोन की लेटेस्ट स्पाई फोटोज से पता चलता है कि एक N लाइन वर्जन भी बन रहा है। इसे पहली बार देखा गया है और इसमें अपने स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में अलग एलॉय व्हील डिजाइन है। हुंडई बेयोन N लाइन की पहली स्पाई फोटोज दक्षिण कोरिया से सामने आई हैं और वे इस आने वाली क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीकल (CUV) के इंटीरियर को दिखाती हैं। जब भी बेयोन भारत में लॉन्च होगी, तो भारत में भी इसी तरह की स्ट्रैटेजी लागू की जा सकती है।हुंडई बेयोन N लाइन का डिजाइन लेटेस्ट स्पाई फोटोज से पुष्टि हुई है कि 4th जनरेशन हुंडई बेयोन का एक स्पोर्टी N लाइन वर्जन भी आएगा, जो भारतीय बाजार में भी आ सकता है। इसमें ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.