नई दिल्ली, जून 27 -- भारतीय मार्केट में बीते कुछ सालों से मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) का दबदबा रहा है। बता दें कि हुंडई क्रेटा लगातार इस सेगमेंट की बिक्री में टॉप पोजिशन हासिल करने के अलावा कंपनी की भी बेस्ट-सेलिंग कार रही है। इस सेगमेंट की डिमांड को देखते हुए कई दिग्गज कार निर्माता अपने नए मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। आइए जानते हैं ऐसे ही मोस्ट-अवेटेड तीन मिड-साइज एसयूवी के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।मारुति एस्कुडो मारुति सुजुकी इंटरनल कोडनेम Y17 वाली एक नई मिड-साइज एसयूवी को अगले 2-3 महीनों में भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है। नई एसयूवी का नाम मारुति एस्कुडो होगा जिसे ब्रेजा और ग्रैंड विटारा के बीच रखा जाएगा। बता दें कि एसयूवी को पहले ही कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। म...