नई दिल्ली, जनवरी 25 -- हुंडई मोटर इंडिया के लिए सेडान सेगमेंट में ऑरा तेजी से आगे बढ़ रही है। ये देश के सेडान सेगमेंट में मारुति डिजायर के बाद दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी है। ऑरा को कमर्शियल यानी टैक्सी सेगमेंट में काफी पसंद किया जा रहा है। ऑरा की सेल्स में इसके CNG मॉडल की हाई डिमांड का भी रोल है। दरअसल, फाइनेंशियल ईयर 2025 में ऑरा हुंडई की सबसे ज्यादा बिकने वाली CNG कार रही। इसकी कुल 49,464 यूनिट बिकीं। जबकि एक्सटर 18,528 यूनिट के साथ दूसरे और ग्रैंड i10 निओस 11,275 यूनिट के साथ तीसरे स्थान पर रही। ऑरा CNG का माइलेज 28Km है। वहीं, इसकी CNG वैरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.90 लाख रुपए है।हुंडई ऑरा का इंजन, फीचर्स और सेफ्टी हुंडई ऑरा में 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जिसे या तो 5-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन य...