नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- कोरियन ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई ने IAA मोबिलिटी म्यूनिख 2025 इवेंट में अपने IONIQ पोर्टफोलियो से अपनी पहली इलेक्ट्रिक हैचबैक कॉन्सेप्ट थ्री को पेश कर दिया। कंपनी के अनुसार, यह इलेक्ट्रिक हैचबैक 2026 में प्रोडक्शन लाइन में आएगी। कार के आधिकारिक नाम की बात करें तो, कॉन्सेप्ट थ्री EV में IONIQ 2 और IONIQ 4 नाम शामिल होने की संभावना है। गौरतलब है कि IONIQ ब्रांड की मौजूदा ग्लोबल लाइनअप में 5, 5N लाइन, 6 सेडान, 5N और 9 SUV शामिल हैं। डिजाइन की बात करें तो, नई हुंडई कॉन्सेप्ट थ्री कार हुंडई के नए "आर्ट ऑफ स्टील" डिजाइन का प्रतीक है। इस डिजाइन में घुमावदार पैनलों के साथ चिकनी सतहें दिखाई देती हैं। कोच के डोर, नींबू कलर की विंडो, बड़े पहिये और बड़ा डिफ्यूजर जैसे फीचर्स के प्रोडक्शन वर्जन में आने की उम्मीद कम ही है। हालांकि, ...