नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- हुंडई मोटर इंडिया अपनी एंट्री लेवल SUV एक्सटर की नए GST के बाद की कीमतों का एलान कर दिया है। 22 सितंबर से देश में नया GST 2.0 लागू हो रहा है, जिसके बाद एक्सटर की कीमतों में 10% टैक्स की कटौती हो रही है। ऐसे में आप इस कार को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब वैरिएंट के आधार पर आपको 81,721 रुपए का फायदा मिलेगा। खास बात ये है कि पहले इस SUV की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5,99,900 रुपए थी, जो अब घटकर 5,68,033 रुपए हो गई है। यानी इसके बेस मॉडल पर ही 31,867 की टैक्स कटौती कर दी गई है। चलिए फटाफट इसके सभी वैरिएंट की नई कीमतों पर नजर डालते हैं।छोटी और लग्जरी कारों पर नए GST 2.0 की कंडीशन छोटी पेट्रोल और पेट्रोल हाइब्रिड कारों पर अब 18% GST ही देना होगा। इसी तरह CNG और LPG कारों पर भी यही टैक्स लिया जाएगा। हालांकि, इसके लिए कंडीश...