नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- भारत में इलेक्ट्रिक कार बाजार तेजी से बदल रहा है और दिसंबर 2025 में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। वियतनाम की कंपनी विनफास्ट (VinFast) ने एक चौंकाने वाला प्रदर्शन करते हुए हुंडई (Hyundai) और किआ (Kia) को पीछे छोड़कर भारत की चौथी सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माता बनने का दर्जा हासिल कर लिया है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मार्केट का माहौल बदलने नए अवतार में आ रही मारुति ब्रेजा, मिलेंगे ये 6 बड़े बदलावदिसंबर 2025: EV बाजार में नई रैंकिंग VAHAN के आंकड़ों (29 दिसंबर 2025 तक) के मुताबिक, टाटा मोटर्स (Tata Motors Passenger Vehicles) ने 5,231 रजिस्ट्रेशन के साथ टॉप पोजिशन बरकरार रखी। टाटा के पास इस समय 6 इलेक्ट्रिक कारों का मजबूत पोर्टफोलियो है, जो उसकी बढ़त की बड़ी वजह है। दूसरे नंबर पर JS...