नई दिल्ली, अगस्त 5 -- भारत की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता कंपनियों में शामिल हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) की इलेक्ट्रिक ब्रांड विडा (Vida) ने देश में 1 लाख यूनिट की बिक्री का बड़ा माइलस्टोन पार कर लिया है। अक्टूबर 2022 में लॉन्च हुए विडा (Vida) ब्रांड को इस मुकाम तक पहुंचने में 34 महीने लगे और इसने EV सेगमेंट में अपनी मजबूत पकड़ साबित की है। यह भी पढ़ें- मार्केट में 2 नई कॉम्पैक्ट SUV के साथ एंट्री करने जा रही मारुति और महिंद्राविडा की ग्रोथ स्टोरी: 2025 में धड़ाधड़ बिके स्कूटर विडा (Vida) ने 2025 के पहले आठ महीनों में शानदार प्रदर्शन किया है। जनवरी से अगस्त तक विडा (Vida) का मार्केट शेयर इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में 6% पहुंच गया है। जुलाई 2025 में 10,504 यूनिट्स बिकने के साथ विडा (Vida) ने न सिर्फ अपना बेस्ट मंथली रिकॉर्ड बनाया, बल्कि ...