मुंगेर, अगस्त 26 -- मुंगेर, एक संवाददाता। हीरो एशिया कप- 2025 हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन आगामी 29 अगस्त से 7 सितंबर तक बिहार के राजगीर में किया जाएगा। यह पहला अवसर है, जब बिहार में पुरुष एशिया कप हॉकी प्रतियोगिता होने जा रही है, जिसमें चीन, जापान एवं ताइवान सहित आठ देशों की टीमें भाग लेंगी। प्रतियोगिता के फाइनल विजेता को दिए जाने वाली ट्रॉफी फिलहाल पूरे बिहार का भ्रमण कर रही है, ताकि खेल प्रेमियों का उत्साह बढ़ाया जा सके और वे इस गौरवपूर्ण क्षण के साक्षी बन सकें। इसी क्रम में रविवार को ट्रॉफी मुंगेर पहुंची और जिलाधिकारी निखिल धनराज को मुंगेर संग्रहालय में सौंपी गई, जिसे जिलाधिकारी के साथ अन्य पदाधिकारी ने मिलकर सम्मानपूर्वक मंच पर लाया। मौके पर जिला प्रशासन, स्काउट एंड गाइड के बच्चे, एनसीसी कैडेट्स, जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्र...