बिजनौर, जनवरी 24 -- हीमपुर दीपा। शुक्रवार देर रात रावटी के जंगल में एक शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पूर्व प्रधान नरेश ने पुलिस को रावटी के जंगल में कशिश के खेत में शव पड़ा होने की सूचना दी। शव की पहचान कमित पुत्र पप्पू उर्फ राजेंद्र निवासी अकौनधा के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि मृतक के शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं है। वह शराब पीने का आदि था। आशंका जताई जा रही है कि अत्यधिक शराब पीने के कारण जंगल में गिरने व ठंड में पड़े होने के कारण मृत्यु हो गई। कमित की शादी जोगीऔंधा के कोमन सिंह की पुत्री राशि उर्फ राखी से हुई थी। मृतक के परिजनों ने पुलिस कार्रवाई से इनकार कर दिया। थाना अध्यक्ष हीमपुर दीपा जय भगवान यादव का कहना है कि परिजनों के दिए गए पत्र के अनुसार शव का पंचनामा भरकर परिजनों को सौंप दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...