बुलंदशहर, जून 13 -- लगातार बढ़ती गर्मी से हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ा है। हीट वेव के चलते लोग झुलस रहे हैं। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। डीएम के निर्देश पर सीएमओ ने बैठक कर सभी सीएमओ को दवाओं की उपलब्धता के साथ बचाव के सभी इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही मरीज की सूचना तुरंत मुख्यालय पर देने के लिए निर्देशित किया है। डीएम श्रुति के निर्देश पर सीएमओ डॉ. सुनील कुमार दोहरे ने सभी सामुदायिक चिकित्सा केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र एवं नगरीय स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सा प्रभारियों एवं चिकित्सा अधीक्षकों के साथ हीट वेव को लेकर बैठक की। उन्होंने निर्देशित किया है कि हीट स्ट्रोक को लेकर अपने-अपने स्वास्थ्य केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं रखें। इस तरह के मरीज के अस्पताल पहुंचने पर उन्हें विशेष रूप से उपचार कार्य शुरू किया जाए। इसके अलावा सभ...