दिल्ली, जून 11 -- देश की राजधानी दिल्ली में मई के मुकाबले जून के मौसम ने हालत खराब कर रखी है। आसमान से बरस रही आग के आगे कूलर-एसी तक फेल हो रहे हैं। लोगों को न दिन में चैन मिल रहा है और न ही रात में। 11 और 12 जून को तो मौसम विभाग ने हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया है। कई इलाकों में अधिकतम तापमान 45.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। हालांकि मौसम विभाग ने 13 और 14 जून को राहत मिलने की उम्मीद जताई है। इन दो दिन बारिश के संकेत हैं।कब मिलेगी राहत? IMD के अनुसार,दिल्ली-एनसीआर के कई स्थानों पर लू की स्थिति रहने की संभावना है,जिसमें तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से 46 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। सफदरजंग में 43.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया,जबकि आयानगर में सबसे अधिक 45.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दोनों ही सामान्य से काफी अधिक हैं। राजधानी में ...