रामपुर, जून 12 -- हीटवेव को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। जिला अस्पताल से लेकर सीएचसी और पीएचसी पर वार्ड तैयार किए गए हैं। जिनमें हीटवेब से ग्रसित मरीजों को भर्ती किया जा रहा है। जिला अस्पताल के सीएमएस डा. डीके वर्मा ने बताया कि अस्पताल परिसर में हीटवेब से निपटने के लिए पूरी व्यवस्थाएं हैं। मरीजों के लिए पर्याप्त दवाएं और जांच के इंतजाम हैं। लोगों को गर्मी में अपनी सेहत पर नजर रखनी होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...