मैनपुरी, दिसम्बर 31 -- नगला मदारी में आलू उबालते समय विद्युत हीटर से करंट लगने के कारण युवक की मौत हो गई। घटना बुधवार सुबह करीब 3:30 बजे की है। कुरसंडा ग्रामसभा के नगला मदारी निवासी 25 वर्षीय विवेक शाक्य पुत्र गिरजा शंकर चाट का ठेला लगाकर परिवार का पालन-पोषण करता था। वह रोज की तरह चाट बनाने की तैयारी में विद्युत हीटर से आलू उबाल रहा था, तभी अचानक करंट की चपेट में आ गया और तड़पने लगा। जानकारी होने पर परिजन उसे तुरंत चिकित्सक के पास ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। विवेक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। वह घर का इकलौता कमाने वाला था, जिससे परिवार पर गंभीर आर्थिक संकट आ गया है। मृतक की पत्नी सीमा का रो-रोकर बुरा हाल है। विवेक की दो छोटी बेटियां हैं, जिनमें पांच वर्षीय नित्या और दो वर्षीय पलक शामिल हैं। पिता की असमय मौत से बच...