सहारनपुर, जून 1 -- देवबंद। कोतवाली क्षेत्र के गांव लखनौती गांव में पैसों के लेनदेन में फूफेरे भाई की संदिग्ध मौत के बाद फूफा पर फायरिंग कर घायल करने वाले हिस्ट्रीशीटर भतीजे समेत पांच नामजद और कई अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने देर रात मामला दर्ज कर लिया। हालांकि घटना को 30 से अधिक घंटे बीत जाने के बाद भी कोई आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सका। जबकि पुलिस की तीन टीमें लगातार कई क्षेत्रों में उनकी गिरफ्तारी को दबिशें दे रही है। शनिवार को लखनौती गांव में रुपये के लेनदेन को लेकर बाइकों पर सवार हिस्ट्रीशीटर भतीजे सहित कई युवकों ने संजय त्यागी के घर पहुंच फायरिंग कर उन्हें घायल कर दिया था। जबकि इस दौरान हुईमारपीट में उनकी पत्नी संगीता भी चोटिल हो गई थी। पुलिस ने शनिवार देर रात संजय त्यागी के छोटे भाई सत्यावन की तहरीर पर संजय के साले के पुत्र खेड़ीआसा...