अलीगढ़, सितम्बर 15 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सासनीगेट थाना क्षेत्र के पला इलाके में शनिवार देररात नशे में धुत एक हिस्ट्रीशीटर पीआरवी पर तैनात पर सिपाही व चालक से भिड़ गया। पुलिसकर्मियों ने उसे समझाने का प्रयास किया, तभी आरोपी ने सिपाही से मारपीट कर दी। उनकी वर्दी तक फाड़ डाली। आरोप है कि गली दबा दिया। जैसे तैसे पुलिसकर्मी ने खुद को बचाया। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। साथ ही रविवार को उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। पीआरवी 4046 पर तैनात राहुल बालियान के अनुसार शनिवार देररात करीब 12 बजे वे चालक जयपाल के साथ ड्यूटी प्वाइंट आंबेडकर चौक पर तैनात थे। तभी वहां सासनीगेट क्षेत्र के अवतार नगर गली नंबर चार निवासी सुनील उर्फ लल्ला शराब के नशे में उनके पास आया। बोला कि मेरे घर में झगड़ा हुआ है। मेरे साथ चलो। राहुल ने कहा कि ह...