मऊ, सितम्बर 10 -- मऊ। बृजबिहार कॉलोनी में किराए पर रह रहे हिस्ट्रीशीटर को मंगलवार भोर में गाजीपुर की एसओजी उठा ले गई। वह हत्या के प्रयास समेत कई गंभीर मामलों में फरार चल रहा था। छापेमारी की भनक मऊ पुलिस को नहीं लग पाई। गाजीपुर जिले के बहरियाबाद थाना क्षेत्र के बनकटा गांव निवासी संजय यादव हिस्ट्रीशीटर है। वह आजमगढ़ जिले के जहानागंज ब्लाक का पूर्व प्रमुख रहा है। गाजीपुर जिले में हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहा था। पुलिस और एसओजी उसकी तलाश में जुटी थी। एसओजी को सूचना मिली कि संजय मऊ शहर कोतवाली के बृजबिहार कॉलोनी स्थित एक किराए के कमरे में छिपकर रहा है। मुखबिर की सूचना पर सादे वर्दी में तीन वाहनों के साथ आए एसओजी ने मंगलवार भोर में उसे उठा ले गई। जिले की पुलिस को भनक भी नहीं लग सकी। शहर कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि हिस...