मुजफ्फरपुर, जून 2 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। अहियापुर के मेडिकल ओवरब्रिज के पास डॉक्टर्स कॉलोनी में तीन दिनों पहले हुई हिस्ट्रीशीटर अजीत राय की हत्या में पुलिस को शूटर का सुराग नहीं मिल पा रहा है। मामले में नामजद आरोपित अजीत की प्रेमिका से पूछताछ में भी पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिल पाई। प्रेमिका ने पुलिस को बताया था कि दिन में ही एक युवक अजीत से मिलने आया था जिससे उसकी हॉट टॉक भी हुई थी। इसके बाद वह चला गया था। जेल भेजी गई प्रेमिका ने पुलिस को बताया था कि उसे अजीत काफी प्रेम करता था। दोनों लंबे समय से साथ में थे। एक बार उसके साथ छेड़खानी की बात पर अजीत ने जीरोमाइल चौक पर पहुंचकर स्वचालित हथियार से ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। इसके बाद प्रेमिका से कोई आंख मिलाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। बीते 15 वर्षों से अजीत अपराध की दुनिया में थ...