बिहारशरीफ, अगस्त 28 -- हिस्टेरोस्कोपी से दर्दरहित तरीके से बच्चेदानी की बीमारियों का होगा इलाज नई तकनीक स्त्री रोग उपचार के क्षेत्र में लाएगी क्रांति इससे बिना चीरा लगाए तेज और सुरक्षित इलाज संभव शहर में स्त्री रोग विशेषज्ञों को नई तकनीक की दी गयी जानकारी फोटो : खंदकपर : बिहारशरीफ खंदकपर मोहल्ले में गुरुवार को एडवांस हिस्टेरोस्कोपी प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल मुख्य अतिथि एंडोस्कोपिक सर्जन डॉ. मिलिंद तेलांग, डॉ. सुनीती सिन्हा, डॉ. अरविंद कुमार व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। शहर के खंदकपर मोहल्ले में गुरुवार को एडवांस हिस्टेरोस्कोपी प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ। इसमें मुख्य अतिथि एंडोस्कोपिक सर्जन डॉ. मिलिंद तेलांग व स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनीती सिन्हा ने लोगों को इस तकनीक की जानकारी दी। डॉ. तेलांग ने कहा कि हिस्टेरोस्कोपी से दर्दरहित तरी...