नवादा, जनवरी 7 -- हिसुआ, निज संवाददाता। नवादा जिले के हिसुआ प्रखंड के बढ़ौना गांव में सोमवार की रात बंद कमरे में सो रहे पति की मौत बोरसी के धुएं से दम घुटने के कारण हो गई, जबकि पत्नी गंभीर हालत में नवादा सदर अस्पताल में भर्ती है। मृतक की पहचान बढ़ौना निवासी 50 वर्षीय आली सिंह के रूप में की गई है। उनकी पत्नी 42 वर्षीय उमना देवी बताई गई हैं। घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार की रात खाना खाकर पति-पत्नी एक कमरे में बोरसी लेकर सो रहे थे। दोनों सुबह काफी देर तक नहीं जागे। इसी बीच उनके घर में फर्नीचर का कार्य करने वाला बढ़ई मिस्त्री पहुंचा और दरवाजा बंद पाया। तत्काल उसने आसपास के लोगों को जानकारी दी। परिजन और पड़ोसी कमरे का दरवाजा तोड़ कमरे में घुसे तो पति आली सिंह मृत अवस्था में बेड पर पड़ा मिला और पत्नी बेहोश अवस्था में मिली। महिला को...