नवादा, जनवरी 22 -- हिसुआ, निज संवाददाता। मंगलवार को हिसुआ नगर परिषद सामान्य बोर्ड की बैठक में नगर के प्रत्येक वार्डों में कराए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा और बाकी बचे कार्यों को जल्द पूरा कराने का निर्णय लिया गया। मुख्य पार्षद पूजा कुमारी की अध्यक्षता और मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी आतिश रंजन के संचालन में आयोजित बैठक में विधान परिषद सदस्य अशोक यादव, उप मुख्य पार्षद टिंकू चौधरी सहित सभी वार्ड पार्षद और नगर परिषद के अधिकारी शामिल हुए। वेंडिंग जोन के लिए खुशी एक्सरे के बगल से गुजरी गुहिया पोखर के किनारे, सम्राट अशोक भवन के बगल और गया रोड में बिजली ऑफिस के सामने की जगह को चिन्हित कर फुटपाथी दुकानदारों को जगह उपलब्ध कराने पर विचार किया गया। उपमुख्य ने बताया कि बाजार में महिलाओं और बच्चियों के साथ ही आम लोगों के लिए अस्पताल चौक, पंजाब नैशनल ब...