बागपत, जुलाई 16 -- हिसावदा गांव की रहने वाली देश की पहली नेवी फाइटर पायलट आस्था पूनिया का मंगलवार को पैतृक गांव पहुंचने पर स्वागत किया गया। परिवार के साथ ही ग्रामीणों और क्षेत्रवासियों ने पायलट बेटी को पलकों पर बैठाया। ग्रामीण आस्था पूनिया को शिव मंदिर लेकर पहुंचे, जहां आस्था ने भगवान महादेव का जलाभिषेक किया। आस्था के घर पहुंचने पर सांसद और विधायक ने भी अस्था पूनिया को आशीर्वाद दिया। हिसावदा गांव की रहने वाली आस्था पूनिया नेवी में फाइटर पायलट के पद पर नियुक्त हुई है। मंगलवार को वे अपने पैतृक गांव पहुंची। आस्था पूनिया को परिजनों सहित ग्रामीण ढोल-नंगाड़ों के साथ गांव के माता मंदिर स्थल ले गए। इसके बाद पुष्पवर्षा करते हुए गांव के प्राचीन शिव मंदिर पहुंचे। जहां परिजनों के साथ आस्था ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया। बेटी के इतिहास रचने पर गांव की ...