मधुबनी, सितम्बर 3 -- हरलाखी। खिरहर थाना क्षेत्र के हिसार गांव में आपसी रंजिश को लेकर 45 वर्षीय एक अधेड़ की हाथ पैर बांधकर पिटाई किये जाने का मामला सामने आया है। पिटाई से अधेड़ गंभीर रूप से जख्मी हो गए। परिजन उसे इलाज के लिए उमगांव सीएचसी में भर्ती करा दिया। जख्मी अधेड़ की पहचान हिसार गांव निवासी नथुनी मंडल के पुत्र रामएकबाल मंडल के रूप में हुई है। उमगांव में चिकित्सकों ने उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल मधुबनी रेफर कर दिया। मधुबनी से भी उसे दरभंगा और फिर वहां से भी पटना रेफर कर दिया। अभी अधेड़ का इलाज पटना के पीएमसीएच में चल रहा है। जहां उसकी स्थिति नाजुक बताई गई है। उसे आईसीयू में भर्ती में किया गया है। इस संबंध में जख्मी अधेड़ की बहन रीना देवी ने पुलिस को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। आवेदन में ग्र...