नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स (TMPV) की नई और हाई-टेक SUV टाटा सिएरा (Tata Sierra) ने लॉन्च होते ही ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जो भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में लंबे समय तक याद रखा जाएगा। टाटा सिएरा ने अधिकतम माइलेज का नया नेशनल रिकॉर्ड बनाते हुए इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड (India Book of Records) में अपना नाम दर्ज करा लिया है। जी हां, क्योंकि सिर्फ 12 घंटे की लगातार ड्राइव में सिएरा (Tata Sierra) ने शानदार 29.9 kmpl का माइलेज देकर पुराने सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिए हैं। यह भी पढ़ें- रिकॉर्ड! 222km/h की स्पीड से दौड़ी टाटा की ये SUV, अपनी रफ्तार से उड़ाए सबके होशNATRAX इंदौर में हुई टेस्टिंग आपको बता दें कि ये टेस्ट NATRAX इंदौर में आयोजित किया गया था, जिसे पिक्सल मोशन टीम (Pixel Motion Team) ने 30 नवंबर 2025 को सुबह 7 बजे से...