सीवान, जुलाई 8 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के राज रोशन सिंह कॉलेज हिलसड़ में सोमवार को प्रखंड स्तरीय मशाल खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुआ। इसका उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राकेश कुमार, कॉलेज के प्रिंसिपल बृजकिशोर सिंह, हेडमास्टर राजीव श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। इस खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन राज्य खेल विभाग, शिक्षा विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के संयुक्त तत्वावधान में बिहार खेल प्रतिभा खोज योजना के तहत हो रहा है। इसमें स्कूल एवं सीआरसी स्तर पर अलग- अलग विधा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी भाग ले रहे है। इस प्रतियोगिता में प्रखंड के कुल बीस संकुलों से अलग अलग विधा में चयनित एक-एक प्रतिभागी ने भाग लिया।कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ हुई। मशाल प्रतियोगिता में अंड...