बिहारशरीफ, दिसम्बर 25 -- हिलसा, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बाहापर गांव निवासी 50 वर्षीय विवेकानंद यादव, हिलसा के देवनगर मोहल्ला में अपने मकान में परिवार के साथ रहते हैं। परिजनों की माने तो वे मानसिक रूप से बीमार हैं। रविवार को घर से निकले थे। पांच दिनों से गायब अधेड़ अभी तक नहीं लौटे हैं। परिजन अनहोनी की आशंका से सहमे हुए हैं। पत्नी शोभा कुमारी ने थाना में आवेदन देकर उन्हें सकुशल बरामद करने की गुहार लगायी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...