बिहारशरीफ, दिसम्बर 13 -- हिलसा, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के कृष्णापुर गांव के पास एक महीना पहले फाइनेंस कर्मी से लूटपाट हुई थी। इस मामले में पुलिस से फरार आरोपित भट्ट बिगहा गांव के अमरेन्द्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि विरोध करने पर बदमाशों ने फाइनेंस कर्मी को गोली मारकर जख्मी कर दिया था और 56 हजार रुपये लूट लिये थे। पीड़ित के बयान पर एफआईआर की गयी थी। आरोपित ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। इस मामले में एक आरोपित पूर्व में ही कोर्ट में सरेंडर कर चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...