बिहारशरीफ, सितम्बर 16 -- हिलसा में बोले तेजस्वी-20 साल की खटारा सरकार को बदलना जरूरी कहा-पुलिस दारू बिकवा रही और गरीबों को भेज रही जेल चाचा नीतीश पर फिर साधा निशाना, बोले- बीजेपी उठा रही उनकी उम्र का फायदा हिलसा, निज संवाददाता। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंगलवार को हिलसा में एनडीए सरकार को 20 साल की खटारा सरकार बताते हुए जनता से इसे उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। राजद के मुख्य प्रवक्ता और पूर्व विधायक शक्ति सिंह यादव ने विधानसभा क्षेत्र में आयोजित बिहार अधिकार यात्रा की जनसभा में उन्होंने कहा कि यह सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है और अब इसे बदलना ही होगा। बीजेपी वाले चाचाजी की उम्र का फायदा उठा रहे हैं। हिलसा बस स्टैंड के पास जुटी भारी भीड़ के बीच तेजस्वी ने कहा कि यह तेजस्वी नहीं, बेरोजगार व नौजवानों की यात्रा है। यह नौकरी और न्याय दिलान...