बिहारशरीफ, सितम्बर 12 -- हिलसा, निज प्रतिनिधि। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में आज शनिवार को हिलसा व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसका उद्देश्य आपसी सुलह के आधार पर मामलों का त्वरित निपटारा करना है। प्राधिकार की सचिव सह अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी शोभना स्वेतांकी ने बताया कि इसके लिए नौ न्याय पीठों (बेंच) का गठन किया गया है। प्रत्येक पीठ में एक न्यायिक पदाधिकारी, एक अधिवक्ता, एक सहायक और एक अनुदेशक की प्रतिनियुक्ति की गई है। लोक अदालत की कार्यवाही सुबह 10:30 बजे से शुरू होकर शाम पांच बजे तक चलेगी। उन्होंने फरियादियों से अपील की है कि वे समय पर पहुंचकर बिना किसी शुल्क के अपने बैंक, कोर्ट और अन्य कानूनी मामलों का समाधान कराएं। इस लोक अदालत के माध्यम से लोग म...