बिहारशरीफ, दिसम्बर 13 -- फोटो : हिलसा02-हिलसा में शनिवार को वसुधा केंद्र का उद्घाटन करते बीडीओ अमर कुमार व सीओ इकबाल अहमद। हिलसा, निज प्रतिनिधि। हिलसा प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को बीडीओ अमर कुमार व सीओ इकबाल अनवर ने वसुधा केन्द्र का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि अब लोगों को राजस्व व भूमि से संबंधित सेवाओं के लिए अलग-अलग कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। वसुधा केन्द्र में निर्धारित शुल्क पर सभी सेवाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध है। संचालक नवीन कुमार ने जनता को समय पर सही सुविधा उपलब्ध कराने का वादा किया। मौके पर नवीन कुमार, अनिल कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...