बिहारशरीफ, अगस्त 24 -- हिलसा की तीन पंचायतों के 17 गांवों के घरों में घुसा है बाढ़ का पानी पानी के तेज बहाव में कई ग्रामीण सड़कें क्षतिग्रस्त, आवाजाही ठप बाढ़ की विभीषिका से जनजीवन प्रभावित फोटो हिलसा बाढ़01 - हिलसा के सोहरापुर के पास सड़क के ऊपर से बहता बाढ़ का पानी। हिलसा बाढ़02 - हिलसा के सोहरापुर गांव में घर में घुसा बाढ़ का पानी। हिलसा बाढ़03 - हिलसा के बढ़ही बिगहा में सम्पर्क पथ क्षतिग्रस्त। हिलसा, निज प्रतिनिधि। धुरी बिगहा गांव के पास तटबंध करीब 40 फीट कटाव हो जाने प्रखंड के धुरी बिगहा, छियासठ बिगहा, फुलवरिया, लक्कड़ बिगहा, कुसेता, डोमना बिगहा ,मुरलीगढ़ , सोहरापुर, जमुआरा, चमंडी, रसलपुर, गिलानीपुर, हरिहर खंधा , मिर्जापुर, मराची, लुच्चन टोला, बेलदारी बिगहा व चिकसौरा गांव के दजरनों घरों में पानी घुस गया है। गलियों में चार से पांच फीट पा...