सिमडेगा, जनवरी 20 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। हिलव्यू के प्रतिभाशाली शिक्षकगणों का एक दिवसीय प्रशिक्षण का समापन मंगलवार को किया गया। बताया गया कि राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अधीन एक स्वायत्त संगठन है और स्कूली शिक्षा के लिए पाठ्यपुस्तकें और शैक्षिक सामग्री विकसित करता है। कहा गया कि सुरक्षा और डिजिटल नवाचार आदि को बढ़ावा देना द्वारा आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन रांची स्थित सच्चिदानंद ज्ञान भारती मॉडर्न स्कूल में किया गया था। हिलव्यू पब्लिक स्कूल के सभी शिक्षकगण इस प्रशिक्षण में शामिल हुए थे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुछ शिक्षिकाओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया जिसमें सरिता कुमारी, दीपिका इंदवार, निकिता टेटे, सपना बड़ाईक सुचिता कुजूर आदि ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपनी दक्षता एवं प्रत...