बदायूं, अगस्त 20 -- बदायूं। शांति देवी और उनकी बेटी जयंती की हत्या के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। खुलासे के बाद यह मामला पुलिस की लापरवाही से जुड़ गया है। हत्याकांड का आरोपी और जयंती का मौसेरा भाई विपिन समरेर पुलिस चौकी से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। इस घटना की जानकारी दातागंज कोतवाली पुलिस ने उच्च अधिकारियों तक नहीं दी। एसएसपी ने मामले ककी जांच सीओ उझानी को सौंपी है। दातागंज कोतवाली क्षेत्र के वीरमपुर गांव में शांति देवी व उनकी बेटी जयंती की हत्या करने वाले आरोपी विपिन को पुलिस ने 15 अग्रस्त को हिरासत में लेकर सीएचसी पर भेजा था। जहां से उसे समरेर पुलिस चौक पर पूछताछ के लिए रखा गया था, लेकिन विपिन पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। दावा किया जा रहा है कि पुलिस चौकी से फरार होने के बाद ग्रामीणों ने विपिन को चोर समझकर पकड़ लिया और ...